पुणे न्यूज डेस्क: पुणे जिले के पौड़ गांव के अन्नपूर्णा देवी मंदिर में मूर्ति से जुड़ी कथित अपवित्रता के मामले ने इलाके में जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया है। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में गुस्सा है, वहीं राजनीतिक दलों के बीच भी बयानबाज़ी तेज हो गई है। पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में 44 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसके 16 वर्षीय बेटे को हिरासत में लिया गया है।
एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मंदिर में हुआ यह कृत्य बेहद घृणित और गुस्सा पैदा करने वाला है, और ऐसे लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। मावल से शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने भी इसे जानबूझकर हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला कदम बताया और कहा कि यह कोई मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति का कृत्य नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश है।
इधर, भाजपा नेता चित्रा वाघ ने सुप्रिया सुले पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने आरोपी का नाम छिपाकर तुष्टिकरण की राजनीति की है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि सुप्रिया सुले आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी भावुक प्रतिक्रिया देती हैं, लेकिन जब उनके अपने क्षेत्र में ऐसी घटना हुई तो उन्होंने सिर्फ चार लाइनों का बयान देकर चुप्पी साध ली। चित्रा वाघ ने इस घटना को हिंदू महिलाओं को डराने की कोशिश बताया और कहा कि हिंदू समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।